Suresh Raina Father Death: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोकचंद रैना (Trilokchand Raina) का आज रविवार गाजियाबाद में उनके निवास स्थल पर देहांत हो गया. वे लंब समय से कैंसर से पीड़ित थे. त्रिलोकचंद रैना मिलिट्री ऑफिसर थे. वे ऑर्डनेंस फैक्टरी में बम बनाने के एक्सपर्ट थे. त्रिलोकचंद रैना 'रैनावाड़ी गांव' के रहने वाले थे. यह उनका पैतृक गांव था. यह गांव केन्द्र शासित प्रदेश जम्म-कश्मीर में आता है.


1990 के दौर में जब इस राज्य में कश्मीरी पंडितों की यहां हत्या होने लगी तो त्रिलोकचंद ने पूरे परिवार के साथ यह गांव छोड़ दिया था. इसके बाद वह अपने पूरे परिवार को लेकर मुरादनगर में बस गए थे. पैतृक घर, गांव और जमीनें छोड़कर आए त्रिलोकचंद रैना के पास अपने बेटे सुरेश रैना की क्रिकेट कोचिंग की फीस देने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. उन्होंने जैसे-तैसे सुरेश रैना को गुरू गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में एडमिशन कराया था.


टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने साथी क्रिकेटर के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. हरभजन सिंह ने लिखा, 'सुरेश रैना के पिता के बारे में सुनकर दुख हुआ. आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी.'






यह भी पढ़ें..


Bangladesh Premier League 2022: बीच मैदान में ही धुआं उड़ाने लगा यह खिलाड़ी, मैच अधिकारियों ने लगाई फटकार


IPL के पिछले सीजन में David Warner को था इस बात का दुख, बताई अपने मन की बात