Virat Kohli Meets Former Legend Brian Lara: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल मैदान में 20 जुलाई से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए पहले मुकाबले को एक पारी और 141 रनों से अपने नाम किया. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया का इरादा जीत हासिल करते हुए 2-0 से सीरीज को अपने नाम करने पर होगा. इस मुकाबले से पहले त्रिनिडाड के मैदान पर ब्रायन लारा और विराट कोहली की खास मुलाकात देखने को मिली.


बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में लारा त्रिनिडाड के मैदान पर वेस्टइंडीज टीम के अभ्यास सत्र के दौरान वहां मौजूद थे, इसी बीच भारतीय टीम स्टेडियम से बाहर निकल रही थी. कोहली जब लारा से मिले तब वह फोन पर किसी से बात करते हुए नजर आए. इसके बाद लारा ने कोहली से हाथ मिलाने के साथ गले भी मिले लेकिन दोनों के बीच अधिक देर तक बात नहीं हुई.


ब्रायन लारा ने कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ वह जरूर कुछ देर बातचीत करते हुए नजर आए.






त्रिनिडाड टेस्ट में विराट कोहली हासिल करेंगे खास मुकाम


भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए त्रिनिडाड टेस्ट मैच उनके करियर के लिए काफी खास बनने जा रहा है. कोहली जब इस मुकाबले में खेलने उतरेंगे तो वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला खेलेंगे. इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस खास मुकाम पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे. कोहली ने अब तक 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं.