India Women vs Bangladesh Women 2nd ODI: महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले  में बांग्लादेश को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया. जेमिमा ने 78 गेंदों का सामना करते  हुए 86 रन बनाए. वहीं हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर ने 2-2 विकेट लिए.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और प्रिया पूनिया ओपनिंग करने आईं. प्रिया 13 गेंदों में महज 7 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने एक चौका भी लगाया. मंधाना ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए. उनकी पारी में 4 चौके शामिल रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज यास्टिका भाटिया रन आउट हो गई. वे 23 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. उन्होंने 3 चौके लगाए. 


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत 48 रनों के निजी स्कोर पर चोटिल हो गई थीं. इस वजह से वे रिटायर हर्ट हो गई थीं. लेकिन हरलीन देओल के आउट होते ही उन्होंने मोर्चा संभाल लिया. हरलीन 36 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुईं. टीम के लिए हरमनप्रीत और जेमिमा ने शानदार प्रदर्शन किया. जेमिमा ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल रहे. हरमनप्रीत ने 88 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. दीप्ति शर्मा खाता तक नहीं खोल सकीं. वे पहली ही गेंद पर आउट हो गईं. अमनजोत कौर 2 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहीं.


बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 10 ओवरों में 37 रन देकर एक मेडन ओवर निकाला. सुल्ताना खातून ने 10 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. मारूफा अख्तर ने 10 ओवरों में 49 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. रबेया खान ने 10 ओवरों में 44 रन देकर एक विकेट लिया. 


यह भी पढ़ें : IND vs WI: रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा बदलाव