भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी शनिवार 26 फरवरी को खेला जाएगा. पहले टी20 में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी. श्रीलंका को पहले मुकाबले में 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने दूसरे टी20 के लिए टीम में बड़े बदलाव किए हैं. 


इन दो दिग्गजों की टीम में हुई एंट्री


दूसरे और तीसरे टी20 के लिए श्रीलंकाई टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला और स्पिन ऑलराउंडर धनंजया डी सिल्वा को जगह मिली है. जानकारी के मुताबिक, दोनों दिग्गज खिलाड़ी धर्मशाला में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. इंग्लैंड में बायो-बबल तोड़ने के आरोप में निलंबित होने वाले निरोशन डिकवेला सजा पूरी करने के बाद टी20 टीम से जुड़े हैं. 


डि सिल्वा का भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कमाल का औसत है. भारत के खिलाफ उन्होंने 48.66 की औसत से रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ उनकी आखिरी दो टी20 पारी में उन्होंने 40* और 23* बनाए हैं. हालांकि, डिकवेला का भारत में भारत के खिलाफ औसत काफी खराब रहा है.


श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरिथ असालंका, दिनेश चांदीमल, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा और लाहिरु कुमारा. 


रविवार को खेला जाएगा अंतिम टी20


बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार 27 फरवरी को धर्मशाला में ही खेला जाएगा. भारत को टी20 इंटरनेशनल टीम रैकिंग में नंबर एक पर बने रहने के लिए इस सीरीज़ को 3-0 से जीतना होगा. 


यह भी पढ़ें-


रिद्धिमान साहा को पत्रकार से मिली धमकी मामले में BCCI ने गठित की तीन सदस्यीय समिती, जानें क्या है पूरा मामला