India vs South Africa 1st ODI Shikhar Dhawan: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया ने खूब पसीना बहाया. शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज खेलेगी. जबकि भारत की टी20 टीम विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है. गुरुवार को खेले जाने वाले मैच के लिए धवन ने नेट्स में खूब पसीना बहाया उन्होंने कई तरह के शॉट खेले.


बीसीसीआई ने लखनऊ का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया ने रजत पाटीदार को मौका दिया है. रजत ने अपनी बैटिंग पर और ज्यादा काम किया. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. रजत के साथ-साथ ईशान किशन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.


गौरतलब है कि भारत ने टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया था. अब वनडे सीरीज खेली जाएगी. लखनऊ वनडे के बाद दूसरा मुकाबला रांची में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को आयोजित होगा. इस सीरीज के लिए भारत ने संजू सैमसन और रजत पाटीदार समेत कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. 


प्रोबेल प्लेइंग इलेवन -


भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज


दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक, जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा






यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया ने करवाया फोटोशूट, प्रोफेशनल लुक में नजर आए खिलाड़ी


IND vs SA: आज से वनडे सीरीज की शुरुआत, पहले मुकाबले में ऐसी होगी प्लेइंग-11; पिच और मौसम का मिजाज भी जानें