IND vs SA 1st ODI Match Preview: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज से वनडे मैचों का घमासान शुरू हो रहा है. दोनों टीमें लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस स्टेडियम पर टीम इंडिया (Team India) पहली बार वनडे मैच खेलेगी. इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में है. भारत की पूरी स्क्वाड यहां बदली हुई नजर आएगी. हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज के महज 2-3 खिलाड़ी ही इस स्क्वाड का हिस्सा हैं. उधर, दक्षिण अफ्रीका अपनी उसी टीम के साथ वनडे सीरीज में उतरेगी, जिसके साथ उसने टी20 सीरीज खेली है.


टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के लिए इस सीरीज में अच्छा मौका होगा. लंबे समय से IPL में दमदार प्रदर्शन कर रहे राहुल त्रिपाठी को इस बार इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है. मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर के लिए भी यह अहम सीरीज होगी. इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में बुमराह की जगह लेने की दावेदारी कर सकते हैं.


कैसा है पिच का मिजाज?
एकाना स्टेडियम में अब तक तीन वनडे हुए हैं, जो अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं. इन तीनों मैचों में रन ज्यादा नहीं बन पाए थे. हालांकि हाल ही में यहां हुए टी20 मुकाबलों में रनों की अच्छी बारिश हुई है. ऐसे में संभव है कि आज होने वाले वनडे में अच्छे रन बरस सकते हैं.


कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ में फिलहाल बारिश जारी है. आज मैच के दौरान भी बारिश की पूरी-पूरी संभावना है. ऐसे में संभव है कि दर्शकों को यहां मायूस होकर लौटना पड़ सकता है.


टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार/राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.


दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग-11: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा.


यह भी पढ़ें...


Death Bowling: 6 मैच... 27 डेथ ओवर और 350+ रन, जानें कैसे आखिरी ओवर्स बन रहे टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुसीबत


IND vs SA ODI Series: शेड्यूल और स्क्वाड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की A टू Z जानकारी