India vs South Africa Most Test Runs In Cape Town: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा. 11 जनवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिलेगी. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेले गए अब तक मैचों पर नजर डालें तो यहां भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. लिहाजा अगले मैच में भारतीय टीम को ज्यादा मेहनत करनी होगी.


इस मैदान पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जैक कालिस के नाम दर्ज है. अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. भारत की मौजूदा को इस मैदान पर खेलने में दिक्कत का सामना करना होगा. 


केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत के किसी भी खिलाड़ी के पास ज्यादा मैच खेलने का अनुभव नहीं है. कप्तान विराट कोहली ने यहां एक मैच खेला है. इस दौरान वे एक पारी में 5 रन और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने दो मैच खेले हैं. पुजारा जनवरी 2018 में खेले गए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 26 रन और दूसरी पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए थे. इससे पहले जनवरी 2011 में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. केपटाउन के मैदान पर टिकना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा.


जब 300 रनों के लक्ष्य के सामने 54 रनों पर ऑल आउट हो गई थी Team India, Chaminda Vaas के चक्कर में फंसे थे खिलाड़ी


विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका की पिच और कंडीशन से भी वाकिफ हैं. अगर वे तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. कोहली पीठ में दर्द की वजह से पिछले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. यह मैच भारतीय टीम हार गई थी. 


Cricket Talks: सिडनी टेस्ट के दिलचस्प वाकये के बाद सचिन तेंदुलकर ने दिया ‘नए नियम’ का सुझाव, जानिए क्या है खास


अगर केपटाउन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सचिन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 489 रन बनाए हैं. इस दौरान तेंदुलकर ने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. सचिन का केपटाउन में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 169 रन है. ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात करें तो जैक कालिस ने केपटाउन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. उन्होंने 22 मैचों में 2181 रन बनाए हैं.