भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची टेस्ट का पहला दिन चल रहा है. यहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर टॉस जीतने में नाकामयाब रहे. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले सेशन का भरपूर फायदा उठाया और टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से विफल कर दिया. टीम इंडिया ने 40 रन के भीतर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए जिसमें विराट कोहली, पुजारा और अग्रवाल शामिल थे.


लेकिन इसके बाद रहाणे और रोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम इंडिया को कंधा दिया और धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया. अब रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का छठवां शतक जड़ दिया है. वहीं इस सीरीज में उन्होंने अपना तीसरा शतक पूरा कर दिया है. रहाणे ने भी अर्धशतक मार दिया है और शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. रोहित ने 131 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. रोहित ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया. वहीं दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 150+ से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. इसी शतक के साथ रोहित ने अपने टेस्ट करियर में कुल 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं.



टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और सीरीज भी अपने नाम कर लिया है. इस दौरान टीम इंडिया चाहेगी कि वो इस टेस्ट को जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम करे.