IND vs SA Test 2n Day Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 256 रन

IND vs SA Test Score Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

एबीपी लाइव Last Updated: 27 Dec 2023 09:16 PM
IND vs SA Live Score: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म

सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 256 रन है. इस तरह मेजबान टीम की बढ़त 11 रनों की हो गई है. डीन एल्गर 140 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, मार्को यॉन्सेन 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को 1 कामयाबी मिली.

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया को मिली पांचवीं कामयाबी

साउथ अफ्रीका का पांचवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने काइल वेरिन को आउट किया. काइल वेरिन ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 254 रन है. इस तरह मेजबान टीम 9 रनों की लीड ले चुकी है. डीन एल्गर 139 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, मार्को यॉन्सेन ने 2 रन बनाए हैं.


 
IND vs SA Live Score: टीम इंडिया को मिली चौथी कामयाबी

भारतीय टीम को चौथी कामयाबी मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने डेविड बेडिंघम को बोल्ड आउट किया. डेविड बेडिंघम ने 87 गेंदों पर 56 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 244 रन है.

IND vs SA Live Score: डेविड बेडिंघम की फिफ्टी

डेविड बेडिंघम ने पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 241 रन है. इस वक्त डेविड बेडिंघम 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, डीन एल्गर 134 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 128 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अब साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी के आधार पर भारत से महज 4 रन पीछे है.

IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 218 रन

साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 218 रन है. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी के आधार पर महज 27 रन पीछे है. डील एल्गर 121 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, डेविड बेडिंघम 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 105 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बहरहाल, भारतीय गेंदबाजों को चौथी कामयाबी की तलाश है.


 
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 रनों के पार

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 51 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए हैं. एल्गर 117 रन और बेडिंघम 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को अभी तक तोड़ नहीं पाए हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में बनाए 198 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 198 रन बनाए हैं. टीम के लिए डीन एल्गर 115 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 21 चौके लगाए हैं. डेविड बेडिंघम 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs SA Live Score: चाय तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 194

दूसरे दिन चाय तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 194 रन है. ओपनर डीन एल्गर अपना शतक पूरा कर चुके हैं. डेविड बेडिंघम 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है. फिलहाल, साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी के आधार पर 51 रन पीछे है.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 45 ओवरों में बनाए 181 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 45 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 181 रन बनाए हैं. डीन एल्गर 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेडिंघम 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs SA Live Score: डीन एल्गर ने जड़ा शानदार शतक

डीन एल्गर ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा दिया है. उन्होंने 144 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए हैं. एल्गर 20 चौके लगा चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 43 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 174 रन बनाए हैं. टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने छुआ 150 रनों का आंकड़ा

दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 150 रन बनाए. डीन एल्गर शतक के करीब पहुंच रहे हैं. उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए हैं. डेविड बेडिंघम 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 37 ओवरों में बनाए 138 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 37 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बनाए. डीन एल्गर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए हैं. डेविड बेडिंघम 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई. दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी भी 107 रन पीछे चल रही है.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 32 ओवरों में बनाए 125 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 32 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए. डीन एल्गर 105 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड बेडिंघम दूसरे छोर पर डटे हैं. भारत को जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट दिलाए हैं. मोहम्मद सिराज भी एक विकेट ले चुके हैं. 

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा. कीगन पीटरसन 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर 113 रन बनाए हैं. 

IND vs SA Live Score: बुमराह ने भारत को दिलाया दूसरा विकेट

दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट टोनी डी जोर्जी के रूप में गिरा. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जोर्जी ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने 29 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 104 रन बनाए हैं. अब कीगन पीटरसन बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा

दक्षिण अफ्रीका ने 28 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए. जोर्जी 56 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. डीन एल्गर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई है. दक्षिण अफ्रीका अब भारत से 145 रन पीछे है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

IND vs SA Live Score: डीन एल्गर ने जड़ा दमदार अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. वे 82 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. एल्गर के साथ-साथ जोर्जी भी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 23 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को अभी तक नहीं तोड़ पाए हैं.

IND vs SA Live Score: एल्गर-जोर्जी के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर और टोनी डी जोर्जी शानदार बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. एल्गर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोर्जी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत

लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर और टोनी डी जोर्जी बैटिंग कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 17 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 49

सेंचुरियन में पहले दिन टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 49 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर और टॉनी डी जोर्जी नाबाद लौटे. डीन एल्गर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, टॉनी डी जोर्जी 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. डीन एल्गर और टॉनी डी जोर्जी के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अब तक भारत के लिए 1 मात्र कामयाबी मोहम्मद सिराज को मिली है. इससे पहले भारतीय पारी 245 रनों पर सिमटी. भारत के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक बनाया. साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों में बनाए 33 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए. जोरजी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. डीन एल्गर ने 26 गेंदों में 13 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 8 ओवरों में बनाए 26 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए हैं. जोरजी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. एल्गर ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. बुमराह ने 4 ओवरों में 11 रन दिए हैं. सिराज ने 4 ओवरों में 15 रन दिए हैं.

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया को सिराज ने दिलाई पहली सफलता

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट एडिन मार्करम के रूप में गिरा. वे 17 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने 4 ओवरों में 11 रन बनाए हैं. उसके लिए डीन एल्गर और जोर्जी बैटिंग कर रहे हैं. 

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 3 ओवरों में बनाए 10 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 3 ओवरों में 10 रन बनाए हैं. डीन एल्गर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडिन मार्करम 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया ने 2 ओवरों में बनाए 6 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए हैं. एडिन मार्करम 11 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. एल्गर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. भारत के लिए बॉलिंग करते हुए बुमराह ने 1 ओवर में 1 रन दिया है. सिराज ने 1 ओवर में 5 रन दिए हैं.

IND vs SA Live Score: भारत के लिए एल्गर-मार्करम कर रहे हैं ओपनिंग

दक्षिण अफ्रीका के लिए एडिन मार्करम और डीन एल्गर ओपनिंग करने पहुंचे हैं. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा है. भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 245 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑल आउट हुई टीम इंडिया

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उसके लिए केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया. राहुल ने 137 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए. 


दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 20 ओवरों में 59 रन देकर 5 विकेट झटके. नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए. गेराल्ड और मार्को जानेसन को भी एक-एक विकेट मिला.


इनिंग्स ब्रेक.

IND vs SA Live Score: केएल राहुल ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी

केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए दमदार बैटिंग करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे दक्षिण अफ्रीका में बतौर विकेटकीपर बैटर भारत के लिए टेस्ट में सबसे पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ऋषभ पंत ने नाबाद 100 रन बनाए थे.

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का दमदार शतक

केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए शानदार बैटिंग करते हुए शतक पूरा किया. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए हैं. राहुल की इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे हैं. राहुल के शतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान के साथ 245 रन बना लिए हैं.

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया का 9वां विकेट गिरा, सिराज आउट

भारतीय टीम का अहम विकेट गिरा. मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने केएल राहुल के साथ अच्छी साझेदारी निभाई थी. सिराज ने 22 गेंदों का सामना किया. सिराज को गेराल्ड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 65.1 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 238 रन बनाए हैं. 

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया के लिए अच्छी बैटिंग कर रहे हैं केएल राहुल

केएल राहुल टीम इंडिया के लिए शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वे 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिराज 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई है. भारत ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 228 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: राहुल-सिराज के बीच अच्छी साझेदारी

टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 218 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हुई है. 

IND vs SA Live Score: मुकाबले की शुरुआत, राहुल-सिराज कर रहे हैं बैटिंग

मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. केएल राहुल और मोहम्मद सिराज बैटिंग कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने दिन का पहला ओवर गेराल्ड को सौंपा है. सिराज और राहुल के बीच अभी तक 17 रनों की साझेदारी हुई है. 

IND vs SA Live Score: बारिश रुकी, जल्द शुरू होगा मुकाबला

बारिश रुक चुकी है और मैदान से कवर्स भी हटा दिए गए हैं. अब जल्द ही मुकाबले की शुरुआत होगी. भारत के लिए केएल राहुल और मोहम्मद सिराज बैटिंग करने आएंगे. दक्षिण अफ्रीका कगीसो रबाडा को ओवर सौंप सकती है.

IND vs SA Live Score: बारिश की वजह से मैच शुरू होने में हो सकती है देरी

सेंचुरियन में बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. अगर बारिश नहीं रुकी तो मुकाबला देरी से शुरू हो सकता है. 

IND vs SA Live Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए. अब दूसरे दिन का खेल शुरू होगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

बैकग्राउंड

IND vs SA Test Score Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए. अब दूसरे दिन का खेल शुरू होगा. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने कुछ रन जोड़े. इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाल लिया. वे पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित 14 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. वहीं यशस्वी 37 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने. शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए और 2 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए. केएल राहुल ने 105 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 70 रन बनाए. राहुल की पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.


रविचंद्रन अश्विन कुछ खास नहीं कर सके. वे 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए और 24 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे थे. टीम इंडिया के लिए दूसरे दिन के खेल का पहला सत्र चुनौतीभरा होगा. भारत को रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी बचाने होंगे. उसके पास महज 2 विकेट बचे हैं. अगर राहुल नहीं टिके तो रन बनाना मुश्किल होगा.


दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने पहले दिन प्रभावी प्रदर्शन किया. रबाडा ने 17 ओवरों में 44 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने 3 मेडन भी निकाले. नांद्रे  बर्गर ने 15 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट लिए. मार्को जानेसन ने भी एक विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भारत को पहले ही सत्र में ऑलआउट करना चाहेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.