जब भरे सेट पर सोनाली बेंद्रे को मारने के लिए तैयार हो गई थीं ये कोरियोग्राफर, जानें किस्सा
दरअसल ये किस्सा सालों पुराना है. जब शाहरुख खान की फिल्म ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग में सोनाली बेंद्रे के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसे आजतक वो भूल नहीं पाई है. इसका खुलासा खुद सोनाली ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में किया था.
सोनाली ने बताया था कि उस वक्त में नई थी और मुझे डांस बिल्कुल नहीं आता था. ऐसे में फिल्म के सेट पर मेरे खराब डांस की वजह से कोरियोग्राफर सरोज खान मुझसे काफी निराश थी. वो मुझपर इस कदर गुस्सा हो गई थी कि मुझे मारने तक को तैयार थी.
दरअसल ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ में सोनाली बेंद्रे ने डांस नंबर किया है. जिसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.
सोनाली ने ये भी खुलासा किया कि अपने डांस को लेकर वो इतनी चिंतित हो गई थी कि उनकी रातों की नींद हराम हो गई और वो गानों में डांस करने से डरने लगी थी. हालांकि जल्दी एक्ट्रेस ने अपने डर पर काबू भी पा लिया और डांस सीखना शुरू किया.
सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्में शामिल है.
वहीं सालों बाद सोनाली बेंद्रे ने वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से एक्टिंग में वापसी की थी. जिसमें उनके काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा एक्ट्रेस डांस रिएलिटी शोज को भी जज करती हुई नजर आती हैं.