वर्ल्ड टी20 की शुरूआत आज से धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले से होगी. इस दौरान दोनों टीमें 3 टी20 मैच खेलेंगी. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 मुकाबले में 3-0 से मात दी है तो वहीं टीम का दौरा भी काफी शानदार रहा था. अगले साल अक्टूबर के महीने में होने वाले वर्ल्ड टी20 से पहले विराट और रवि शास्त्री के पास 20 मैच होंगे जिससे वो अपनी टीम तैयार कर सकते हैं.


कब है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20?


सितंबर 15 2019


किस समय खेला जाएगा मैच?


शाम 7 बजे से मैच का आयोजन किया जाएगा तो वहीं 6:30 पर टॉस होगा.


कहां हो रहा है दोनों टीमों के बीच पहला मैच?


धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशियसन स्टेडियम में


कहां देख सकते हैं लाइव मैच?


स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट HD पर मैच का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है.


कैसे आप लाइव स्ट्रीम का लुत्फ उठा सकते हैं?


मैच को हॉटस्टार.कॉम पर देखा जा सकता है तो वहीं वाहक्रिकेट.कॉम पर भी आप मैच की पल पल की खबरें पढ़ सकते हैं.