T20 World Cup 2022, India Vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत की टक्कर पाकिस्तान से है. हालांकि मैच से पहले ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है. मेलबर्न का मौसम आज सुबह से ही साफ है और पूरा मैच खेले जाने की संभावना है. इससे पहले खराब मौसम की वजह से मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे.


बीते कुछ दिनों से ही मेलबर्न में बारिश आ रही है. पिछले दो दिन से आसमान से हल्के बादल तो बने हुए हैं हालांकि बारिश नहीं हुई है. रविवार सुबह से ही मेलबर्न का मौसम पहले से ज्यादा साफ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मेलबर्न में बारिश होने की संभावना नहीं के बराबर ही है. मेलबर्न से मिले अपडेट के मुताबिक आसमान में रविवार को पूरा दिन हल्के बादल बने रहेंगे. हालांकि खराब मौसम की वजह से मैच का एक भी ओवर खराब नहीं होगा.


बता दें कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को ग्रुप स्टेज के सबसे बड़े मुकाबले के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए 90 हजार से ज्यादा क्रिकेट फैंस ने टिकट खरीदें हैं. कोविड-19 के बाद यह पहला मौका होगा जब किसी क्रिकेट मुकाबले को देखने के लिए इतना ज्यादा दर्शक मैदान पर पहुंचेंगे.


भारत पर होगा दबाव


भारत के लिए यह मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार हराया था. रोहित शर्मा की टीम पर अब पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का दबाव होगा.


वहीं पाकिस्तान की बात करें तो अगर वो भारत को इस बार भी हराने में कामयाब हो जाता है तो उसके लिए वर्ल्ड कप में आगे का सफर आसान हो जाएगा. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बड़े मुकाबले से यह भी तय होगा कि ग्रुप ए से कौन सी दो टीमें अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रहेंगी.


IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में आज होगा महामुकाबला, जानें पिच का मिजाज और पॉसिबल प्लेइंग-11