Indian Badminton Players Rankigs: मंगलवार को जारी हुई BWF वर्ल्ड रैंकिंग (BWF World Rankings) में लगभग सभी स्टार भारतीय शटलर्स की पोजीशन में सुधार हुआ है. महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु (PV Sindhu) जहां 7वें पायदान पर पहुंच गई हैं. वहीं, पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) को दो-दो स्थानों को फायदा हुआ है. यहां लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने भी अपना टॉप-10 में स्थान बरकरार रखा है.


प्रणॉय 16वें स्थान पर पहुंचे
प्रणॉय ने बैक टू बैक विश्व चैम्पियनशिप और जापान ओपन सुपर 750 के क्वार्टरफाइनल्स में जगह बनायी. 33 टूर्नामेंट खेलने के बाद उनके 64,330 अंक हैं. तीस वर्षीय भारतीय हाल ही में ‘रेस टू ग्वांगझू’ में पुरूष एकल में शीर्ष खिलाड़ी रहे. इसी का उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला और वह 16वें स्थान पर पहुंच गए.


किदांबी 12वें और लक्ष्य सेन 9वें पायदान पर
पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत को भी दो स्थानों को फायदा मिला है. वह अब 12वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं, लक्ष्य सेन फिलहाल भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में सबसे बेहतर पोजीशन पर हैं. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं.


पीवी सिंधु को एक स्थान का फायदा
चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप और जापान ओपन में नहीं खेलने वाली पीवी सिंधू को भी एक पायदान का लाभ मिला है. अब वह सातवें स्थान पर पहुंच गयीं हैं. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने तीन पायदान के फायदे से शीर्ष 30 में अपना स्थान हासिल कर लिया है.


डबल्स रैंकिंग
पुरूष युगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी वर्ल्ड रैंकिंग में आठवें स्थान पर कायम हैं. इस जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला स्वर्ण और विश्व चैम्पियनशिप में पहला कांस्य पदक जीता था. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी एक पायदान के नुकसान से महिला युगल रैंकिंग में 28वें स्थान पर खिसक गयी हैं. तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर की मिश्रित युगल जोड़ी ने दो पायदान चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 33वीं रैंकिंग हासिल की.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड पर बोले पूर्व भारतीय कप्तान, 'मैं होता तो हर्षल की जगह शमी को चुनता'


Rohit Sharma के बारे में पूर्व पाक क्रिकेटर ने कही खास बात, बोले- 'अगर वह विराट की तरह फिट होते तो...'