India vs Pakistan Playing 11 Toss T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप 2022 का 12वां मुकाबला खेला जाएगा. मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मैच के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि टॉस हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.


रोहित शर्मा ने कहा, ''हम पहले फील्डिंग करेंगे. पिच अच्छी लग रही है. बादल छाए रहने की स्थिति में गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा होता है. मुझे लगता है कि गेंद थोड़ा स्विंग करेगी और हमें इसका फायदा उठाने की जरूरत है. तैयारी अच्छी रही है.'' 


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस के बाद कहा, ''टॉस हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हम 160-170 के आसपास स्कोर करने का प्रयास करेंगे. हमने अच्छी तैयारी की है और इस बड़े मैच के लिए तैयार हैं.''


गौरतलब है कि भारत ने भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. स्पिन के लिए रविचंद्रन अश्विन को चुना गया है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी मैदान पर उतरेंगे. 


भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह


पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह


यह भी पढ़ें : IND vs PAK, T20 WC: मैच से पहले मेलबर्न पहुंचकर भारतीय फैंस ने जमाया माहौल, देखिए क्या है नज़ारे