Harbhajan Attacks on Amir: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच जमकर ट्विटर पर वार-पलटवार देखने को मिला. आमिर जहां लगातार हरभजन सिंह पर तंज कस रहे थे तो वहीं भज्जी ने मोहम्मद आमिर को तगड़े तरीके से धो दिया. ऐसे में जानते हैं कि कैसे शुरू हुआ ये पूरा मामला. दरअसल, पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी. तो वहीं मैच से पहले हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड को देखते हुए चुटकी ली थी. हरभजन ने कहा था कि पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए पाकिस्तान भारत को वॉकओवर दे दे.


भारत को मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह को ट्विटर पर टैग कर तंज कसा. आमिर ने लिखा, ''सभी को आदाब, मैं जानना चाह रहा था कि हरभजन पाजी ने अपना टीवी तो नहीं तोड़ा?'' इस ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने 19 जून 2010 को दांबुला में खेल गए एशिया कप के चौथे मैच का वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ''अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर, इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है जैसा कि आपने कहा''






भज्जी के ट्वीट के बाद मोहम्मद आमिर ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें भारत-पाकिस्तान एक टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वीडियो के साथ आमिर ने लिखा, ''मैं थोड़ा बिजी था हरभजन सिंह, आपकी बॉलिंग देख रहा था. जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपके 4 बॉल पे 4 छक्के मारे थे. क्रिकेट है. लग सकता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया.''






इस वीडियो के बाद हरभजन सिंह भड़क उट्ठे और उन्होंने मोहम्मद आमिर को जवाब देते हुए लिखा. ''लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आप पर शर्म आती है.'' जिसके बाद फिर से मोहम्मद आमिर ने लिखा, ''भागो भागो लाला (शाहिद अफरीदी) आया.''


WHO ने कोवाक्सिन के आपात इस्तेमाल को नहीं मिली मंजूरी, तीन नवंबर को होगी अगली बैठक