Dinesh Karthik India vs Northamptonshire 2nd T20 Warm-up Match: भारतीय टीम और नॉर्थम्पटनशायर के बीच नॉर्थम्पटन में दूसरा वॉर्म-अप टी20 मैच खेला जाएगा. इसमें भी दिनेश कार्तिक भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. कार्तिक की कप्तानी में पिछले वॉर्म-अप मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी. यह मुकाबला रविवार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. पिछले वॉर्म-अप मैच में सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया था. लिहाजा उन्हें फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 


भारत ने पिछले वॉर्म-अप मैच में  शानदार जीत हासिल की थी. पिछले मैच में डर्बीशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 16.4 ओवरों में जीत हासिल कर ली थी. भारत के लिए सूर्यकुमार ने नाबाद 36 रन और हुड्डा ने 59 रन बनाए थे. टीम इंडिया दूसरे वॉर्म-अप मैच के लिए भी तरह तैयार है. यह मुकाबला आप नॉर्थम्पटनशायर के यूट्युब चैनल पर लाइव देख सकेंगे. रविवार शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में कार्तिक भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. 


भारतीय टीम : संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, राहुल त्रिपाठी, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार


नॉर्थम्पटनशायर : बेन कुरेन, जोशुआ कॉब (कप्तान), सैफ ज़ैब, नाथन बक, एमिलियो गे, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेडी हेल्ड्रेइच, गस मिलर, रयान रिकेल्टन, एलेक्स रसेल, जेम्स सेल्स, चार्ली थर्स्टन, रिकार्डो वास्कोनसेलोस


यह भी पढ़ें : टेस्ट, वनडे और टी20: इन गेंदबाजों के नाम है एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, देखें तीनों फॉर्मेट की लिस्ट


Harbhajan Singh Birthday: 42 साल के हुए भज्जी, एक नजर 'टर्बनेटर' के टॉप रिकॉर्ड्स पर