IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच द रोज बाउल में जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के तीसरे दिन रविवार को तीसरे सेशन का खेल खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका. तीसरे सेशन के दौरान अचानक बादल छा गए, जिससे मैच को वक्त से पहले रोकना पड़ा. इसके बाद अंपायरों ने वक्त से पहले ही स्टम्प्स का एलान का कर दिया. स्टम्प्स के समय कप्तान केन विलियमसन 12 रनों पर खेल रहे हैं, वहीं रॉस टेलर ने अभी खाता नहीं खोला है. 


भारतीय गेंदबाजों को कीवी गेंदबाजों की तरह स्विंग नहीं मिली. लेकिन उन्होंने सीम का अच्छा उपयोग किया. न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी टॉम लाथम (104 गेंदों पर 30 रन) और ड्वेन कॉनवे (153 गेंदों पर 54 रन) ने 34 ओवर तक उन्हें सफलता नहीं मिलने दी और इस बीच 70 रन जोड़े. लाथम को अश्विन ने पवेलियन भेजा. 


कोहली ने इस बीच गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये और ऐसे में कॉन्वे ने इशांत शर्मा के ओवर में ढीला शॉट खेलकर अपना विकेट दे दिया. इस ओवर के बाद दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया. कॉन्वे ने अपनी पारी में छह चौके लगाए. 


इससे पहले भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन 71 रन के अंदर बाकी बचें सातों विकेट गंवा दिये. इसका श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों और कप्तान विलियमसन को जाता है जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर कप्तान कोहली (142 गेंदों पर 44 रन) और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (119 गेंदों पर 49 रन) के लिये अच्छी तरह से जाल बिछाया. 


जैमीसन ने 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि नील वैगनर (40 रन देकर दो), ट्रेंट बोल्ट (47 रन देकर दो) और टिम साउथी (64 रन देकर एक) ने बाकी पांच विकेट निकाले. 


इंडिया के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 117 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 132 गेंदों पर एक चौके की मदद से 44 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28, रविचंद्रन अश्विन ने 22, रविंद्र जडेजा ने 15, चेतेश्वर पुजारा ने आठ, ऋषभ पंत ने चार, इशांत शर्मा ने चार और मोहम्मद शमी ने नाबाद चार रन बनाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए.