Washington Sundar: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी प्रभावित किया था. सुंदर ने अंत में आकर धुआंधार बल्लेबाजी की थी और भारत को 300 के पार ले गए थे. सुंदर ने अपनी इस पारी से सुरेश रैना का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रैना के अलावा वह दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव से भी आगे निकले हैं. आइए जानते हैं सुंदर ने कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.


सुंदर ने तोड़ा रैना का ये रिकॉर्ड


सुंदर ने अंत में आकर 16 गेंदों में 37 रनों की धुआंधार पारी खेली थी जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. सुंदर ने 231.25 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए थे. इसके साथ ही सुंदर न्यूजीलैंड में सबसे तेज 30 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने रैना द्वारा 2009 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा है. रैना ने 18 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी और उनका स्ट्राइक-रेट 211.11 का रहा था. 1992 में कपिल देव ने न्यूजीलैंड में 206.25 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे.


भारत को मिली करारी हार


भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल ने भारत के लिए अर्धशतक लगाए थे. स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 100 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और टॉम लाथम ने कीवी टीम को शानदार जीत दिलाई. लाथम ने 104 गेंदों में नाबाद 145 रनों की पारी खेली तो वहीं विलियमसन ने नाबाद 94 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें:


Ramiz Raja IND vs PAK: पाकिस्तान की भारत को खुली धमकी! 'अगर ऐसा हुआ तो हमारे बिना ही खेलना विश्वकप'