Umran Malik: भारत को भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में करारी हार झेलनी पड़ी है, लेकिन इस मैच में भारतीय फैंस के लिए कुछ अच्छी चीजें भी हुईं. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला जो उनके और फैंस के लिए काफी बड़ी चीज रही. मलिक को मैच से पहले भारतीय टीम की कैप दी गई और इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने भारतीय दल के सभी लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. इस लम्हें का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


कैमरामैन से भिड़ जा रहे थे मलिक


मलिक को डेब्यू कैप लेने के लिए बुलाया गया और टीम के सभी खिलाड़ी तथा सपोर्ट स्टाफ एक घेरा बनाकर तालियां बजा रहे थे. मलिक इतने खुश थे कि कैप लेने के बाद वह अचानक मुड़े और उन्हें ख्याल नहीं रहा कि उनके ठीक पीछे एक कैमरामैन खड़ा है. वह कैमरामैन से टकरा ही जाते, लेकिन साथियों ने चिल्लाकर उन्हें बता दिया कि वहां कैमरामैन है और वह टक्कर से बच गए. इसके बाद वह कैप लगाते हुए अपनी जगह पर जाकर खड़े हो गए और बाकी सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे. 


डेब्यू मैच में अच्छा रहा मलिक का प्रदर्शन


मलिक ने अपने डेब्यू वनडे मैच में प्रभावशाली गेंदबाजी की और पहले ओवर में ही लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के करीब बने रहे. रफ्तार के साथ ही उन्होंने अच्छी लाइन और लेंथ पर भी गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को दो झटके दिए थे. मलिक ने पूरे 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 66 रन खर्च करते हुए उन्हें दो विकेट हासिल हुए. 






यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: घरेलू वनडे मैचों में न्यूजीलैंड की लगातार 13वीं जीत, फरवरी 2019 से नहीं गंवाया है कोई मैच