भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही यहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन ही भारत को 7 विकेट से हराकर दूसरे टेस्ट और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. विराट एंड कंपनी के लिए ये टेस्ट चैंपियनशिप की अभी तक की सबसे शर्मनाक सीरीज है. यहां टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी पूरे सीरीज में एक भी शतक नहीं जमा पाया तो वहीं खुद कप्तान कोहली भी पूरी सीरीज में फेल रहे.


दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 6 विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए थे जहां टीम के पास 97 रनों की लीड थी. तीसरे दिन टीम ने इसके आगे खेलना शुरू किया. इस बीच 97 के स्कोर पर ही विहार 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम इंडिया को अगला बड़ा झटका 108 रनों पर लगा जब वो भी सिर्फ 4 बनाकर आउट हो गए. यहां टीम के 9 विकेट गिर गए थे. इसके बाद पूरी टीम 124 रनों पर ही आउट हो गई.

इसके बाद न्यूजीलैंड तो यहां ये टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए मात्र 132 रन बनाने थे. यहां न्यूजीलैंड की टीम ने 36 ओवरों में ही ये मैच जीत लिया और सीरीज पर कब्जा कर लिया. टीम के दोनों ओपनर ने अर्धशतक जड़े और मैच को अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने मात्र 3 विकेट गंवाए.

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की ये पहली सीरीज हार है वहीं विदेश में भी टीम इंडिया को ये पहली बार हार मिली है. इससे पहले टेस्ट चैंपियनशिप के सभी मैच टीम ने भारत में खेले थे.