India vs England A Team First Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा आज शुक्रवार, 30 मई से शुरू हो रहा है. इसके लिए भारत की ए टीम इंग्लैंड दौरे के लिए पहुंच गई है. आज इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच पहला टेस्ट मैच कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला

भारत की ए-टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया है. इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में भारतीय टीम गई है. वहीं सरफराज खान भी इस टीम का हिस्सा हैं. हर्षित राणा और मुकेश कुमार को भी भारतीय स्क्वाड में मौका दिया गया है.

भारत ए टीम की प्लेइंग इलेवन

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा और मुकेश कुमार.

इंग्लैंड ए टीम की प्लेइंग इलेवन

टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, मैक्स होल्डन, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), डैन मूसली, रेहान अहमद, ज़मान अख्तर, एडी जैक, जोश हल और अजीत डेल.

भारत की सीनियर टीम का इंग्लैंड दौरा

भारत की सीनियर टीम भी अगले महीने जून में इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली है. टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज 20 जून, 2025 से शुरू होकर 4 अगस्त, 2025 तक चलेगी. भारत की सीनियर टीम में जहां शुभमन गिल को कप्तान, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है.इसके अलावा भारतीय स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें

IPL 2025 Playoffs: 11 बार फाइनल में पहुंची है क्वालीफ़ायर हारने वाली टीम, जानिए ऐसी टीमों ने कितनी बार जीता है खिताब