IPL 2025 Playoffs: पंजाब किंग्स क्वालीफ़ायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई है, अब उसे फाइनल में जाने के लिए क्वालीफ़ायर-2 जीतना होगा. 1 जून को होने वाले इस मैच में उसे एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से भिड़ना है. आज एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगी. आपको बता दें कि प्लेऑफ वाला फॉर्मेट 2011 से शुरू हुआ है, इससे पहले सेमीफाइनल से फाइनलिस्ट टीमों का चयन होता था. इस सीजन से पहले 14 सीजन में ये फॉर्मेट खेला गया, उनमे से कितनी बार क्वालीफ़ायर-1 हारने वाली टीम फाइनल में पहुंची और कितनी बार खिताब जीती? इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है.

पहले आईपीएल में उपयोग किए जाने वाले प्लेऑफ फॉर्मेट को समझते हैं. लीग स्टेज मुकाबलों के बाद अंक तालिका की टॉप 4 टीमों को प्लेऑफ में जगह मिलती है, जबकि अन्य टीमें बाहर हो जाती हैं. टॉप 2 टीमों के बीच क्वालीफ़ायर-1 होता है और तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर. क्वालीफ़ायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाती है और हारने वाली टीम एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के साथ क्वालीफ़ायर-2 खेलती है. इसकी विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट टीम होती है.

कितनी बार क्वालीफ़ायर-1 हारने वाली टीम फाइनल में पहुंची है

पिछले सीजन की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी क्वालीफ़ायर-1 जीतने के बाद क्वालीफ़ायर-2 जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. अभी तक कुल 11 बार ऐसा हुआ है जब क्वालीफ़ायर-1 हारने वाली टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. यानी उन्होंने क्वालीफ़ायर-2 जीता है. देखें किन सीजन में कौन सी टीमें क्वालीफ़ायर-1 हारी और वो फाइनल में पहुंची.

  1. 2024: SRH 
  2. 2023: GT 
  3. 2022: RR
  4. 2020: DC 
  5. 2019: MI
  6. 2018: SRH
  7. 2017: MI
  8. 2015: CSK
  9. 2014: PBKS
  10. 2013: MI
  11. 2011: RCB

क्वालीफ़ायर-1 हारने के बाद कौन सी टीम जीती है आईपीएल खिताब

ऊपर दिए गए 11 सीजन में से सिर्फ 2 बार ही ऐसा हुआ है जब क्वालीफ़ायर हारने वाली टीम खिताब जीती है, जबकि अन्य 9 बार ऐसी टीमें फाइनल में हार ही गई है. सिर्फ मुंबई इंडियंस अकेली ऐसी टीम है, जिसने क्वालीफ़ायर-1 हारने के बाद भी आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

  1. 2017: MI ने फाइनल में RPS को हराकर ट्रॉफी जीती थी.
  2. 2013: MI ने CSK को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती थी.

देखना होगा कि क्या 12वीं बार ऐसा होता है कि क्वालीफ़ायर-1 हारने वाली टीम पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंचे. इसके लिए उसे दूसरा क्वालीफ़ायर जीतना होगा, जो 1 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. उसके सामने एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम होगी, ये मैच आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा.