71 साल बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने का सपना लेकर ऑस्ट्रे्लिया में मौजूद है. ऐसी उम्मीद है इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में मजबूत है. साथ ही उसके पास सुनहरा मौका है कि वो आज़ादी के बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने का सूखा खत्म करे और जीत का नया अध्याय लिखे.


ऐसे में टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी टीम के कप्तान विराट कोहली के मजबूत कंधो पर है. जिन्होंने पहले भी टीम इंडिया की बागडोर को बखूबी संभाला है. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के पास एक ऐसा सुनहरा अवसर आया है कि वो टीम इंडिया के दिग्गज़ों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

जी हां, टीम इंडिया के कप्तान अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में महज़ 8 रन बना लेते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज़ बन जाएंगे. लेकिन ये उपलब्धि इसलिए और भी खास हो जाती है क्योंकि वे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बाद शामिल होने वाले बल्लेबाज़ बनेंगे.

भारतीय कप्तान ने अब तक ऑस्‍ट्रेलिया में खेले गए आठ टेस्‍ट मैचों में 62 के लाजवाब औसत से 5 शतकों के साथ 992 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 24 शतकों की मदद से 6331 रन बनाए हैं.

क्या तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड:
विराट की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसी उम्मीद भी की जा सकती है कि विराट कोहली ना सिर्फ इन दिग्गज़ों की लिस्ट में शामिल हों बल्कि इन सबसे आगे भी निकल जाएं. दरअसल इस लिस्ट में 1809 रनों के साथ सचिन सबसे आगे हैं. उनके पीछे 1236 रनों के साथ वीवीएस लक्ष्मण हैं. तीसरा नंबर आता है 1143 रनों के साथ राहुल द्रविड़ का.

विराट को राहुल द्रविड़ से आगे निकलने के लिए सिर्फ 151 रनों की दरकार है. जबकि अगर वो इस सीरीज़ में 244 रन बना लेते हैं तो लक्ष्मण को भी पीछे छोड़ देंगे. इतना ही नहीं चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में अगर विराट 817 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो फिर वो सचिन से भी आगे निकल सकते हैं.