भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ी टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ में अब 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. दोनों देश 6 दिसंबर यानि गुरुवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेलने उतरेंगे.


सीरीज़ का पहला टेस्ट एडिलेड के क्रिकेट मैदान एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले ही टीम इंडिया ने अपने संभावित 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.

चंद मिनट पहले बीसीसीआई के द्वारा जारी की गई लिस्ट में कप्तान विराट कोहली के अलावा उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.

इससे साफ हो गया है कि टीम रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ के बिना इस मैच में खेलने उतरेगी.

आइये एक नज़र में जानें कैसा होगा प्लेइंग इलेवन:

साथ ही साथ ये स्थिती भी लगभग सपष्ट हो गई है कि टीम इंडिया केएल राहुल और मुरली विजय के रूप में दो स्पेशलिस्ट ओपनर्स के साथ ही पहला मैच खेलेगी. जबकि ये देखना दिलचस्प होगा कि मिडिल ऑर्डर में कप्तान कोहली किस पर भरोसा दिखाते हैं. क्योंकि जारी की गई 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा या फिर हनुमा विहारी में से एक ही खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद है.

इसके अलावा अन्य किसी स्थान के लिए कोई भी माथापच्ची नज़र नहीं आता. इस टीम में से अगर प्लेइंग इलेवन पर नज़र डाली जाए तो ओपनिंग केएल राहुल, मुरली विजय. इसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली, पांचने नंबर पर उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे, जबकि छठे स्थान पर रोहित या हनुमा में से किसी एक को खिलाना पड़ेगा.

जबकि इसके बाद सातवें स्थान पर विकेटकीपर रिषभ पंत, आठवें स्थान पर एकमात्र स्पिनर आर अश्विन और उसके बाद बाकी बचे तीन स्थानों में तीनों पेसर्स इशांत, शमी और बुमराह रहेंगे.