India vs Australia T20 Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में होगा. 2022 टी20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. सीरीज के आगाज़ से पहले जानिए टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के आंकड़े कैसे हैं. 


टी20 इंटरनेशनल में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन


टीम इंडिया ने अब तक कुल 179 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उसे 114 मैचों में जीत मिली है. वहीं 57 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा तीन मैच टाई रहे हैं तो पांच मैचों का कोई रिज़ल्ट नहीं निकला है. 


वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो कंगारुओं ने अब तक 158 T20I खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को 82 मैचों में जीत मिली और 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 6 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.


जीत प्रतिशत में टीम इंडिया है आगे


टी20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया में अगर जीत प्रतिशत की बात करें तो यहां भी टीम इंडिया आगे है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 67.24 का है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 53.87 का है. 


जानिए हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 13 मैचों में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैचों में बाज़ी मारी है. 


जानिए भारत में कैसे हैं आंकड़े


भारतीय सरज़मीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सात मैच खेले गए हैं. इसमें से चार मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया में बाज़ी मारी है. 


यह भी पढ़ें-


Sri Lanka T20 WC Squad: श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह


फैंस के विरोध के बीच BCCI ने संजू सैमसन को सौंपी कप्तानी, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक को भी मिला मौका