Mohammad Amir Tweet: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, लेकिन टीम ऐलान होने के बाद पाकिस्तानी सिलेक्टरों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, इस टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम ऐलान होने के बाद से पूर्व क्रिकेटर और फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


'चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन'


अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, मोहम्मद आमिर इस ट्वीट के बाद खूब ट्रोल हो रहे हैं.दरअसल, मोहम्मद आमिर ने ट्वीट कर पाकिस्तानी सिलेक्टरों पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन' . अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के बाद फैंस ने मोहम्मद आमिर को आड़े हाथों लिया और जमकर ट्रोल किया. गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर चुके हैं.


























मोहम्मद आमिर पर भड़के पाकिस्तानी फैंस


दरअसल, मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी सिलेक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए थे. मोहम्मद आमिर के मुताबिक, पाकिस्तानी सिलेक्टरों ने उसके साथ भेदभाव किया, सिलेक्टरों का रवैया अच्छा नहीं था. जिसके बाद फैंस ने मोहम्मद आमिर के साथ अपनी सहानभूति जताई थी, लेकिन अब इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी फैंस मोहम्मद आमिर पर भड़ गए हैं. मोहम्मद आमिर के ट्वीट पर भड़के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार खरी खोटी सुना रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


PAK Vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे जोस बटलर, मोईन अली संभालेंगे टीम की कप्तानी


LLC 2022: इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मुकाबला आज, एक्शन में होंगे ये पूर्व क्रिकेटर्स; जानें कब और कहां देखें ये स्पेशल मैच