India vs Australia Delhi Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव का एलान भी किया. इसमें मैथ्यू रेनशॉ की जगह पर ट्रेविस हेड को शामिल किया गया जबकि स्कॉट बोलेंड की जगह पर स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन को टीम में जगह दी गई है.


26 साल के मैथ्यू कुहनेमैन एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं और उन्हें 4 वनडे मैच खेलने का अनुभव जरूर हासिल हैं. उन्होंने इस दौरान 6 विकेट अपने नाम किए थे. घरेलू क्रिकेट में मैथ्यू कुहनेमैन ने अभी तक 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 विकेट हासिल किए हैं वहीं इस दौरान वह एक पारी में 3 बार 5 विकेट लेने के अलावा एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.


इस दौरे पर जब ऑस्ट्रेलियाई टीम आई थी तो उस समय मैथ्यू कुहनेमैन टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें पहले टेस्ट मैच के बाद मिचेल स्वेप्सन के देश वापस लौटने के बाद टीम का हिस्सा बनाया गया. हालांकि कंगारू टीम में पहले से एक बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर एश्टन एगर मौजूद थे लेकिन टीम ने उनके ऊपर अधिक आत्मविश्वास नहीं दिखाया. नागपुर टेस्ट मैच में कंगारू टीम जहां 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी तो वहीं इस टेस्ट में वह 3 प्रमुख स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी.


भारतीय टीम में भी हुआ एक बदलाव


दिल्ली टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जाए तो उसमें सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है. श्रेयस अय्यर के पूरी तरह से फिट होकर वापस टीम के साथ जुड़ने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा भारतीय टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.


 


यह भी पढ़ें...


यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को मिली जगह, पढ़ें किसे किया गया बाहर