Ellyse Perry On WPL: पिछले दिनों वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन किया गया. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन होगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 4 मार्च से होगा, जबकि 26 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. बहरहाल, वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी को अपनी टीम में शामिल किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 1.7 करोड़ रूपए में अपने नाम किया. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई वीमेंस टीम साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. साउथ अफ्रीका में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के 13 खिलाड़ी हैं, इन 13 खिलाड़ियों में से कुल 11 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में बोली लगी.

Continues below advertisement

'भारत क्रिकेट का आध्यात्मिक घर'

अब भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग खेलने पर एलिस पैरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत क्रिकेट का आध्यात्मिक घर है. अब भारतीय क्रिकेट में महिलाएं आगे आएंगी, यह खेल के लिहाज से काफी अहम है. उन्होंने आगे कहा कि ऑक्शन में कितने खिलाडियों पर बोली लगी, इससे अहम ये है कि जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, उन खिलाड़ियों को जो पैसे मिल रहे हैं. दरअसल, एलिस पैरी महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में एक मानी जाती है. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है.

Continues below advertisement

ऑक्शन में एलिस पैरी पर हुई पैसों की बारिश

एलिस पैरी वीमेंस प्रीमियर ऑक्शन की तीसरी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं. इस ऑक्शन की सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी इंग्लैंड की नेट सीवर ब्रंट रही, जबकि दूसरी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डेनर रहीं. जबकि इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर एलिस पैरी रही. इंग्लैंड की नेट सीवर ब्रंट को मुंबई इंडियंस ने खरीदा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डेनर को गुजरात जॉइंट्स अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही. वहीं, एलिस पैरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेंगी. फिलहाल, एलिस पैरी समेत बाकी तमाम महिला क्रिकेटर साउथ अफ्रीका में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं.

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली की कप्तानी पर शिखर धवन का बयान, कहा- अगर ईगो पर ले लोगे तो टकराव होगा ही...