Shivam Dube T20 World Cup Squad 2024: शिवम दुबे को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल गया है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को टीम का ऐलान किया. बोर्ड ने शिवम पर भरोसा जताया है. दिलचस्प बात यह है कि शिवम, युवराज सिंह की तरह छक्के जड़ने में माहिर हैं. उनके कुछ शॉट युवी की तरह हैं. बीसीसीआई ने दुबे का एक दिलचस्प वीडियो भी शेयर किया है.


दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शिवम बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. दुबे ने युवराज सिंह से तुलना पर कहा, ''मैंने कभी उनसे खुद की तुलना नहीं की है. क्यों कि उनसे तुलना करना बेवकूफी होगी. मेरा स्टाइनल थोड़ा उनकी तरह है. यह मुझे अच्छा लगता है. लोग मुझे बोलते हैं कि तेरा स्टाइल 'युवी पा' (युवराज सिंह) की तरह है. जब मैं इंडियन टीम में आया था तो रवि भाई ने कहा था कि तुम युवी की तरह छक्के मारते हो. मैंने खुद को उनकी तरह तैयार किया. इसके साथ ही मानसिक रूप से काफी तैयार हुआ हूं.''


बीसीसीआई ने वीडियो में शिवम दुबे को छक्के जड़ते हुए दिखाया है. इसके साथ ही युवराज सिंह के वीडियो की भी क्लिप लगाई है. दुबे, युवी की तरह कई शॉट खेलते हैं. इसी वजह से उन्हें कई बार यह कहा गया है कि वे युवराज सिंह की तरह खेलते हैं.


शिवम दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. वे अभी तक शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जगह दी गई है. शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 के 9 मैचों में 350 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं.






यह भी पढ़ें : India T20 World Cup Squad: KL Rahul को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, जानें क्या रहा बड़ा कारण