KL Rahul T20 World Cup 2024: केएल राहुल को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है. राहुल फॉर्म में हैं और अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में जगह हासिल नहीं कर पाए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. इसमें विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को शामिल किया गया है. टीम में जगह न होने की वजह से राहुल छूट गए.


राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. वे टीम के कप्तान भी हैं. राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और 378 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82 रन रहा है. वे फॉर्म में हैं. लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेट ने राहुल को टी20 वर्ल्डकप के लिए नहीं चुना.


टीम इंडिया में क्यों जगह नहीं बना पाए राहुल -


टीम इंडिया ने विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी है. पंत और सैमसन दोनों ही विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. अहम बात यह है कि इन दोनों का आईपीएल 2024 में परफॉर्मेंस राहुल से थोड़ा बेहतर रहा है. पंत ने 11 मैचों में 398 रन बनाए हैं. वहीं सैमसन ने 9 मैचों में 385 रन बनाए हैं. पंत-सैमसन स्ट्राइक रेट के मामले में राहुल से आगे हैं. बोर्ड ने पंत और सैमसन को प्राथमिकता दी. इसके बाद विकेटकीपर बैटर की जगह न होने की वजह से राहुल को नहीं चुना गया.


2022 से भारत की टी20 टीम से बाहर हैं राहुल -


केएल राहुल का इंटरनेशनल मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने भारत के लिए 72 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 2265 रन बनाए हैं. राहुल ने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. वे 75 वनडे मैचों में 2820 रन बना चुके हैं. राहुल ने वनडे फॉर्मेट में 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. अहम बात यह भी है कि राहुल 2022 से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें : India T20 World Cup Squad 2024: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत-सैमसन को मिली जगह, पांड्या को अहम जिम्मेदारी