India T20 World Cup 2024 Probable Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी20 विश्व कप 2024 के लिए जल्द ही टीम की घोषणा करेगा. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में यह विश्व कप खेल सकती है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप बिल्कुल नई जगह पर होने वाला है. लिहाजा बीसीसीआई अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे सकती है. टीम इंडिया यूएसए में अधिकतर मैच खेलेगी. टीम इंडिया विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका दे सकती है.


टीम इंडिया यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली को मौका दे सकती है. कोहली फॉर्म में हैं और टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं. यशस्वी कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा था. अगर यशस्वी को टीम में जगह मिली तो वे रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. विराट को नंबर 3 पर बैटिंग का मौका मिल सकती है. 


सैमसन के साथ पंत भी दावेदार -


विकेटकीपर बैटर सैमसन फॉर्म में हैं. वे भी आईपीएल में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हाल ही में नाबाद 71 रन बनाए थे. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 68 रन बनाए थे. सैमसन के साथ-साथ ऋषभ पंत भी दावेदार हैं. पंत ने आईपीएल के इस सीजन के 10 मैचों में 371 रन बनाए हैं. इस दौरान एक मुकाबले में नाबाद 88 रन बनाए थे. पंत 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.


बॉलिंग अटैक में अर्शदीप को मिल सकती है जगह -


घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. टीम इंडिया उन्हें मौका दे सकती है. आवेश खान या मोहम्मद सिराज को भी जगह मिल सकती है. स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल फॉर्म में हैं. लेकिन वे काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि उनकी फॉर्म को देखते हुए मौका मिल सकती है. टीम इंडिया कुलदीप पर भी नजर रख रही होगी.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/आवेश खान


अन्य दावेदार- केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संदीप शर्मा.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: स्टीव स्मिथ टी20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर? जैक फ्रेजर-मैकगर्क काट सकते हैं पत्ता