Australia T20 World Cup 2024 squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. कई देशों ने अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में कई दिग्गज क्रिकेटर अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तो किसी के प्रदर्शन को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की संभावना बन रही है. कुछ ऐसा ही हो रहा है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और जैक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ.


खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है. 'कोड स्पोर्ट्स' के मुताबिक, "फैब 4" में शामिल इस बल्लेबाज को अमेरिका में आयोजित टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिलेगी. हालांकि 22 साल के जैक फ्रेजर-मैकगर्क को इस बड़े टूर्नामेंट में मौका मिलने की उम्मीद है.


क्या खत्म हो रहा है स्टीव स्मिथ का टी20 करियर?
टी20 क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी खराब रहा है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आईपीएल नीलामी में भी उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में शामिल किए जाने के बावजूद यह तय माना जा रहा है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.


स्टीव स्मिथ टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह फटाफट टी20 क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं. गेंदों को रोककर खेल को आगे ले जाने का उनका तरीका टी20 में कारगर नहीं माना जाता. टी20 क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी कर सके.


जैक फ्रेजर-मैकगर्क को मिलेगा मौका?
जहां स्टीव स्मिथ को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, वहीं युवा जैक फ्रेजर-मैकगर्क को नेशनल टीम में शामिल किया जा सकता है. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाला 22 साल का खिलाड़ी इस सीजन में धमाल मचा रहा है.


अब तक खेले गए सिर्फ 5 मैचों में जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने 237.50 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन है. 22 चौके और 22 छक्के लगाने वाला यह युवा खिलाड़ी एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में फिट बैठता है, जिसकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सख्त जरूरत है.


यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: घातक गेंदबाज़ी से पथिराना ने बरपाया कहर, स्टम्प्स उखड़ने के साथ टूटा माइक