Rohit Sharma Stats And Record: आज एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. वहीं, इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक खास फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल रोहित शर्मा के करियर का 250वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा. इसके अलावा यह रोहित शर्मा के करियर का 450वां इंटरनेशनल मैच होगा.


भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी...


भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए महेन्द्र सिंह धोनी ने 535 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. महेन्द्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली का नंबर है. अब तक भारत के लिए विराट कोहली ने 505 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके बाद राहुल द्रविड़ का नंबर है. भारत के लिए राहुल द्रविड़ ने 504 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.


ऐसा रहा है रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर


बहरहाल, भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर काबिज हैं. अब तक भारत के लिए रोहित शर्मा ने 449 मुकाबले खेले हैं. भारतीय कप्तान ने अपने इंटरनेशनल करियर में 17561 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा की एवरेज 43.04 की रही है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल करियर में 44 शतक जड़े हैं. साथ ही हिटमैन ने इंटरनेशनल वनडे मैचों में 3 बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है. वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा 3 दोहरा शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 264 रन है. यह वनडे इतिहास का सर्वाधिक निजी स्कोर है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका का टूर्नामेंट में ऐसा रहा है सफर, हेड टू हेड किस टीम का पलड़ा है भारी? जानें आंकड़ों की जुबानी


IND Vs SL Final Live Streaming: फ्री में कब, कैसे और कहां देख सकते हैं भारत तो श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला फाइनल