Rohit Sharma On Cheteshwar Pujara: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लेकिन चेतेश्वर पुजारा सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम का हिस्सा थे. लेकिन इंग्लैंड सीरीज के लिए नहीं चुना गया. हालांकि, विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया. लेकिन इसके बावजूद चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली. चेतेश्वर पुजारा की जगह रजत पाटीदार को टीम का हिस्सा बनाया गया. तो क्या टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा की वापसी संभव नहीं हैं?


'चेतेश्वर पुजारा को वापस टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे'


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम युवाओं को मौका देना चाहते हैं. इसके बारे में हमने काफी विचार किया. हालांकि, रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि वह चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ी को वापस टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे. इस बारे में टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत हुई. लेकिन चूंकि युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा खेल रहे हैं. लिहाजा, इन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए.


'किसी सीनियर प्लेयर के बिना खेलने का फैसला आसान नहीं, लेकिन...'


रोहित शर्मा का मानना है कि किसी सीनियर प्लेयर के बिना खेलने का फैसला आसान नहीं है. खासकर, जिस तरह चेतेश्वर पुजारा जैसे बैट्समेन ने रन बनाए हैं. साथ ही इन सीनियर खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है. इन सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरने का फैसला काफी मुश्किल रहता है. लेकिन कई बार आपको अपनी सेटअप में कुछ खास खिलाड़ियों के लिए जगह बनानी पड़ती है. बताते चलें कि आज से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों का आगाज हो रहा है. आज टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


ICC ने सूर्यकुमार यादव को दिया 2023 टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब, लगातार दूसरी बार मिला यह अवॉर्ड