IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम हैदराबाद टेस्ट हार गई है. इंग्लैंड ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 28 रनों से हरा दिया. हालांकि, पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 190 रनों की मजबूत बढ़त मिली थी. ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड को पारी की हार का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन फिर भारतीय टीम की जीत के बीच खड़े हो गए ओली पोप... ओली पोप ने 196 रनों की यादगार पारी खेली. दरअसल, एक वक्त इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज 163 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद ओली पोप ने मोर्चा संभाल लिया.


ओली पोप ने बदल दिया टेस्ट का रूख...


ओली पोप ने नीचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारी कर टीम का स्कोर 420 रनों तक पहुंचाया. ओली पोप को लोअर ऑर्डर बैट्समैन बेन फोक्स, रेहान अहमद और टॉम हॉर्टली का अच्छा साथ मिला. हालांकि, ओली पोप दोहरा शतक बनाने से चूक गए, लेकिन इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा चुके थे. बहरहाल, भारतीय टीम के सामने 231 रनों का लक्ष्य था. हैदराबाद की पिच पर जिस तरह स्पिनरों को मदद मिल रही थी, उससे ये साफ था कि बारत के लिए चुनौती आसान नहीं होगी.


ओली पोप के बाद टॉम हॉर्टली बने विलेन!


ओली पोप के बाद बाकी कसर पूरी कर दी अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे टॉम हॉर्टली ने. टॉम हॉर्टली ने 62 रन देकर 7 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हालांकि, भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. खासकर, रोहित शर्मा आसानी से रन बना रहे थे. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. हालांकि, बीच-बीच छोटी साझेदारियां जरूर हुईं, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था. भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. लेकिन केएल राहुल, अक्षर पटेल, केएस भरत और रवि अश्विन जैसे बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. लिहाजा, भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह इंग्लैंड टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Tom Hartley Profile: कौन हैं भारतीय बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने वाले टॉम हार्टले? डेब्यू टेस्ट में पंजा खोल इंग्लैंड को जिताया


AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद 8 रनों से हारी कंगारू टीम, ऑस्ट्रेलिया में 27 सालों बाद वेस्टइंडीज ने जीता टेस्ट