Funny Cricket Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो भारत के किसी लोकल टूर्नामेंट का है. इस वीडियो में बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद रन के लिए दौड़ते हैं, फील्डिंग टीम के पास बल्लेबाज को रन आउट करने का मौका होता है, लेकिन फील्डिंग टीम रन आउट नहीं कर पाती है. विकेटकीपर के पास थ्रो आता है, उस वक्त दोनों बल्लेबाज उसी छोड़ पर होते हैं, जिसके बाद कीपर गेंद को गेंदबाज की तरफ फेंकता है, लेकिन तब तक बल्लेबाज अपनी क्रीज पूरी कर लेता है.


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो


दरअसल, फील्डिंग टीम आसानी से बल्लेबाज को रन आउट कर सकती थी, दोनों बल्लेबाज एक ही छोड़ पर आ गए थे, लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाज अपनी विकेट बचाने में कामयाब रहे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातर वीडियो शेयर कर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल में फंसी टीम इंडिया...


वहीं, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहला टेस्ट खेल रही है. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 131 रनों पर 7 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त भारत के लिए रवि अश्विन और केएस भरत क्रीज पर हैं. हालांकि, भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. खासकर, रोहित शर्मा आसानी से रन बना रहे थे. रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 58 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया.


ये भी पढ़ें-


AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद 8 रनों से हारी कंगारू टीम, ऑस्ट्रेलिया में 27 सालों बाद वेस्टइंडीज ने जीता टेस्ट


U19 World Cup 2024: USA के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेल रही है टीम इंडिया, पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11