Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) ने अपना अभियान आज (3 अक्टूबर) से शुरू कर दिया है. पहले मैच में भारतीय टीम को बांग्लादेश की चुनौती मिली. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 37 पॉइंट्स के बड़े अंतर से शिकस्त दी. भारत ने बांग्ला टीम को 55-18 से हराया.


भारतीय कबड्डी टीम ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही बांग्लादेश पर दबाव बनाए रखा. भारतीय रेडर्स ने तेजतर्रार रेड करना शुरू की. नवीन और अर्जुन देसवाल बेहद आक्रामक नजर आए. इन दोनों ने एक के बाद एक बांग्ला डिफेंस को पूरी तरह तोड़ दिया. उधर डिफेंस में भी भारतीय टीम ने समझदारी के साथ बांग्ला रेडर्स को टेकल किया. पवन सहरावत, सुरजीत और असलम इनामदार प्रभावी नजर आए.


पहले हाफ में ही भारतीय टीम की बांग्लादेश पर लीड 19 पॉइंट्स की हो गई. हाफ टाइम तक स्कोर 24-9 रहा. दूसरे हाफ में भारतीय टीम और आक्रामक नजर आई. दूसरे हाफ में भारत ने 31 पॉइंट हासिल किए. बांग्लादेश के रेडर्स इस मुकाबले में बिल्कुल भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए, हालांकि बांग्ला डिफेंडर्स ने कुछ अच्छे सुपर टैकल दिखाए. आखिर में भारत ने यह मुकाबला 55-18 से जीत लिया.


ऐसी थी भारतीय टीम की शुरुआती लाइन-अप
पवन सहरावत (कप्तान), सुरजीत सिंह, असलम ईनामदार, नवीन कुमार, परवेश भैसवाल, विशाल भारद्वाज, नितीश कुमार.


एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी स्क्वाड
पवन सहरावत (कप्तान), सुरजीत सिंह, असलम ईनामदार, नवीन कुमार, परवेश भैसवाल, विशाल भारद्वाज, नितीश कुमार, अर्जुन देसवाल, सुनील कुमार, नितिन रावल, सचिन तंवर, आकाश शिंदे.


पिछली बार मिला था तीसरा स्थान
भारतीय टीम पिछले एशियन गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम है. इस बार इस टीम की कोशिश गोल्ड पर दांव लगाने की है. जिस तरह से आज भारत को शुरुआत मिली है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार गोल्ड की रेस में ईरान को पटखनी दे सकती है. 


यह भी पढ़ें...


Asian Games 2023: मेडल से चूकने के बाद स्वप्ना बर्मन का बड़ा आरोप, बोलीं - 'ट्रांसजेंडर की वजह से नहीं मिला ब्रॉन्ज'