Swapna Barman vs Nandini Agasara: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के महिला हेप्टाथलान इवेंट में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इस इवेंट में एक ट्रांसजेंडर के पदक जीतने की बात सामने आई है. यह बात और किसी ने नहीं बल्कि खुद एक भारतीय महिला खिलाड़ी ने कही है. जिसके बारे में यह बात कही गई है वह भी भारतीय एथलीट ही हैं. 


दरअसल, रविवार (1 अक्टूबर) को हुए महिला हेप्टाथलान फाइनल इवेंट में भारतीय एथलीट स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) चौथे नंबर पर रही. यानी वह एक पायदान पीछे रहते हुए पदक चूक गईं. यह पदक वह साथी भारतीय एथलीट नंदिनी अगसरा (Nandini Agasara) के कारण चूकी. नंदिनी हेप्टाथलान में तीसरे पायदान पर रही थी और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी.






नंदिनी अगसरा के पदक जीतने के बाद स्वप्ना बर्मन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में नंदिनी को साफतौर पर ट्रांसजेंडर बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपना मेडल वापस चाहिए.


स्वप्ना ने लिखा है, 'चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में मुझे अपना ब्रान्ज मेडल एक ट्रांसजेंडर महिला के हाथों गंवाना पड़ा है. मैं अपना मेडल वापस चाहती हूं क्योंकि यह एथलिटिक्स के नियमों के विपरीत है. प्लीज़, मेरी मदद कीजिए और मेरा साथ दीजिए.'






यह भी पढ़ें...


Asian Games 2023: कौन हैं एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रचने वाली अदिति अशोक? पढ़ें कैसे गोल्फ में बना डाला रिकॉर्ड


Asian Games 2023: खेलों की दुनिया में अपनी जगह बनाता सेपकटकरा, जानें इस अनोखे गेम की खास बातें