India Win Blind T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने नेत्रहीन टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. शनिवार (17 दिसंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में उसने बांग्लादेश को 120 रन से शिकस्त दी. भारत ने यह खिताब तीसरी बार जीता है. इससे पहले भारत ने 2012 और 2017 में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया के तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर पूर्व क्रिकेटरों समेत फैंस ने जमकर बधाई दी है. 


भारत ने बनाए 277 रन


चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग. इस दरम्यान भारत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए. सुनील रमेश ने शतकीय पारी खेलते हुए 63 गेंद पर 136 रन बनाए. वहीं कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 247 रन की साझेदारी की. इससे पहले भारत ने 29 रन पर 2 विकेट खो दिए थे. 






बांग्लादेश ने बनाए 157 रन


जीत के लिए 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी. इस तरह उसे इस खिताबी मुकाबले में 120 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत की कसी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज बेबस नजर आए. टीम इंडिया की तरफ से ललित मीना और अजय कुमार ने 1-1 विकेट लिया. भारत ने इस बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. अगले विश्व कप साल 2024 में पाकिस्तान में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए शतक जड़कर जाकिर हसन ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज