Team India In U19 World Cup Final: भारतीय टीम के सामने अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. अब तक भारत 5 बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुका है. वहीं, इसके अलावा टीम इंडिया 8 बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुकी है. यानी, अब तक भारत अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में 5 बार जीता है, जबकि 3 बार हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


टीम इंडिया छठी बार बनेगी चैंपियन!


भारतीय टीम ने पहली बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2000 जीता था. उस भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ थे. इसके बाद टीम इंडिया अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2006 के फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2008 जीता. इसके बाद भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियन 2012 में बनी. उस भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद थे. ईशान किशन की अगुवाई वाली टीम अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाई.


अब तक ऐसा रहा है फाइनल में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस


इसके बाद भारतीय टीम अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में पहुंची. इस बार पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कोई गलती नहीं की. इस तरह भारत रिकॉर्ड चौथी बार चैंपियन बना. भारतीय टीम पांचवीं बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 जीती. इस टीम इंडिया की अगुवाई यश धुल कर रहे थे. बहरहाल, एक बार फिर भारतीय टीम अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है. इस बार टीम इंडिया की कमान उदय सहारन के हाथों में है. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीतने में कामयाब रहती है तो रिकॉर्ड छठा टाइटल होगा.


ये भी पढ़ें-


Glenn McGrath Birthday: ऑस्ट्रेलियाई टीम का वह गेंदबाज जिसने तोड़ा था सचिन का सपना, टीम इंडिया को 2003 में दी थी शिकस्त


IPL 2024 से पहले LSG के लिए अच्छी खबर! फर्स्ट क्लास मैचों में विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुसीबत बना ये बल्लेबाज