India A vs New Zealand A: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे अनऑफिशियल वनडे में इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए को 106 रनों से हरा दिया. सैमसन की कप्तानी पारी और शार्दुल ठाकुर की तूफानी फिफ्टी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 284 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 178 रनों पर ढेर हो गई.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंडिया-ए की टीम को अभिमन्यू ईश्वरन और राहुल त्रिपाठी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. शानदार बल्लेबाजी कर रहे अभिमन्यू ईश्वरन 35 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले. वहीं राहुल ने 25 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए. 


इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई. तिलक ने 62 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की बदौलत 50 रन बनाए. वहीं सैसमन 68 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से एक चौका और दो छक्के निकले. इसके बाद केएस भारत (09) और राज बावा (04) सस्ते में आउट हुए. हालांकि, रिषी धवन ने 34 रनों की उपयोगी पारी खेली.


इस बीच शार्दुल ठाकुर कीवी गेंदबाजों पर टूट पड़े. शार्दुल ने 33 गेंदों में चार चौकों औऱ तीन छक्कों की बदौलत 51 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस तरह टीम इंडिया ने 49.3 ओवर में 284 रन बना लिए. 


इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को उसके ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई. चैड बोवेस (20) ने डेन क्लेवर के साथ 52 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद नियमति अंतराल पर विकेट गिरते रहे. इस बीच रचिन रवींद्र (02), मार्क चैपमैन (11), रॉबर्ट ओडोनेल (06) और कप्तान टॉम ब्रूस (10) सस्ते में आउट हो गए. 


हालांकि, क्लेवर एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने 89 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 83 रनों की शानदार पारी खेली. सात नंबर के बल्लेबाज मिशेल रिपन (29) ने उनका अच्छा साथ दिया, लेकिन दोनों सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. 38.3 ओवर में न्यूजीलैंड-ए की पूरी टीम महज़ 178 रनों पर ऑल आउट हो गई और इंडिया-ए ने 106 रनों से तीसरा वनडे भी जीत लिया. 


यह भी पढ़ें : 


VIDEO: पहली बार अपने ससुराल वालों से मिलकर इमोशनल हुए Hardik Pandya, शेयर किया वीडियो


Pakistan के पास नहीं है Hardik Pandya जैसा फिनिशर, शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा दावा