India vs South Africa 1st T20 Match Rohit Sharma Most Runs Record: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें रोहित का नंबर पहले स्थान पर आएगा. उन्होंने इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में चार भारतीय हैं. इसमें पहले स्थान पर रोहित हैं. उन्होंने 362 रन बनाए हैं. जबकि सुरेश रैना दूसरे स्थान पर हैं. रैना ने 339 रन बनाए हैं. जेपी डुमिनी टॉप पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में इकलौते अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. वे 295 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली 254 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. शिखर धवन ने 233 रन बनाए हैं.


गौरतलब है कि रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. रोहित ने 139 मैचों में 3694 रन बनाए हैं. जबकि कोहली दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 107 मैचों में 3660 रन बनाए हैं. रोहित ने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि कोहली ने एक शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. मार्टिन गप्टिल 3497 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने दो शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st T20: क्विंटन डीकॉक के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं युजवेंद्र चहल, जानें क्या है बड़ा कारण


IND vs SA: आज खेला जाएगा पहला टी20, हार्दिक और भुवी के बिना ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11