IND vs ZIM Telecast Details: टीम इंडिया (Team India) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में तीसरे मुकाबले (IND vs ZIM 3rd ODI) में टीम इंडिया की कोशिश नए खिलाड़ियों को मौका देने और कुछ अन्य प्रयोग करने की हो सकती है. वहीं, जिम्बाब्वे की टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप से बचने के लिए मैदान में उतरेगी.


भारत के लिए तीसरे मुकाबले में सबसे अहम बात केएल राहुल की परफार्मेंस होगी. IPL 2022 के बाद अब जाकर केएल राहुल को मैदान में वापसी का मौका मिला है. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में तो उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आ सकी लेकिन दूसरे मैच में जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो महज एक रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में तीसरे मैच में उनके बल्ले से रन निकल पाते हैं या नहीं? यह बात सबसे अहम होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल टीम इंडिया की एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा हैं और एशिया कप से पहले उनका बल्लेबाजी में लय हासिल करना बेहद जरूरी है. 


1. भारत-जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच कब खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 पर शुरू होगा.


2. भारत-जिम्बाब्वे वनडे मैच किसी चैनल पर टेलीकास्ट होगा?
यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.


3. क्या इस मुकाबले को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
जी हां, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है.


ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड:


भारत: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.


जिम्बाब्वे: बर्ल रयान, चकबवा रेगिस (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, कैटानो ताकुदज़वानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुनयोंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची वक्टिर, रजा सिकंदर, शुंभा मल्टिन, तिरिपानो डोनाल्ड.


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli: पूर्व कोच ने सुनाया विराट के डेडिकेशन का किस्सा, बोले- स्लिप फील्डिंग बेहतर करने के लिए हर दिन पकड़ते थे 100 कैच


IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था'