NZ-A vs IND-A: सितंबर में न्यूजीलैंड की A टीम (New Zealand-A) भारत दौरे पर होगी. यहां वह इंडिया-A (India-A) के खिलाफ चारदिवसीय और एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड ने इस दौरे के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की A टीम के लिए भी नाम फाइनल कर दिए गए हैं, बस इनका आधिकारिक एलान करना बाकी है.


TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया-A की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. वह चारदिवसीय और एकदिवसीय दोनों सीरीज में भारत के कप्तान होंगे. वाशिंगटन सुंदर, हनुमा विहारी, केएस भरत और मोहम्मद सिराज भी दोनों सीरीज का हिस्सा होंगे. मुंबई के स्पिनर शम्स मुलानी को रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बाद इंडिया-A की टीम से पहली बार बुलावा आया है. वह चारदिवसीय सीरीज का हिस्सा होंगे. यशस्वी जायसवाल और शाहबाज अहमद भी चारदिवसीय स्क्वाड में शामिल किए गए हैं. वहीं, वनडे सीरीज में इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे दिग्गज शामिल किए गए हैं.


चारदिवसीय सीरीज के लिए इंडिया-A: शुभमन गिल (कप्तान), यश दुबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, केएस भरत (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वादकर (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मणिशंकर मुरासिंह.


एकदिवसीय सीरीज के लिए इंडिया-A: शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, हनुमा विहारी, इशान किशन (विकेटकीपर), ऋषि धवन, वाशिंगटन सुंदर, प्रवीण दुबे, मयंक मार्कंडे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भरत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, पुलकित नारंग, राहुल चाहर, यश दयाल.


न्यूजीलैंड-A बनाम इंडिया-A शेड्यूल



  • 1-4 सितंबर: पहला चारदिवसीय मैच (बेंगलुरु)

  •  8-11 सितंबर: दूसरा चारदिवसीय मैच (बेंगलुरु)

  • 15-18 सितंबर: तीसरा चारदिवसीय मैच (बेंगुलुरु)

  • 22 सितंबर: पहला वनडे (चेन्नई)

  • 25 सितंबर: दूसरा वनडे (चेन्नई)

  • 27 सितंबर: तीसरा वनडे (चेन्नई)


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli: पूर्व कोच ने सुनाया विराट के डेडिकेशन का किस्सा, बोले- स्लिप फील्डिंग बेहतर करने के लिए हर दिन पकड़ते थे 100 कैच


IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था'