Virat Kohli In Gym: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जिम में जमकर पसीना बहाया. कोहली ने जिम की तस्वीरें शेयरी कीं. तस्वीरों में वे पैरों की एक्सराइज करते हुए दिख रहे हैं. एक तस्वीर में ट्रेनर के साथ कोहली दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में अकेले नज़र आ रहे हैं. 

विराट कोहली ने अपनी इन तस्वीरों के ज़रिए लेग डे की बात की. कैप्शन में लिखा गया, “हर दिन लेग होना चाहिए. 8 साल और गिनती जारी है.” विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज़ में मौजूद हैं. इसस पहले टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के ज़रिए एक्शन में दिखाई दी थी. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है और फिर 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलनी है. 

कोहली के लिए टेस्ट में अब तक ऐसा रहा 2023 

कोहली 2023 में अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 8 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 45 की औसत से 360 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय पारी (186) निकली है. 

वहीं इससे पहले यानी 2022 में कोहली ने कुल 6 टेस्ट मैच खेले थे. उन मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 26.50 की औसत से 265 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा था. 

डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी नहीं चला था बल्ला

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया था. पहली पारी में कोहली ने 14 और दूसरी पारी में 49 रनों की पारी खेली थी. 

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.  

 

ये भी पढे़ं...

Watch: क्रिस वोक्स ने एलेक्स कैरी को किया बोल्ड तो बेन स्टोक्स ने किया 'किस', वीडियो हुआ वायरल