Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को तेज गेंदबाज स्टुअर्ट बॉड ने आउट किया. एलेक्स कैरी ने क्रिस वोक्स की गेंद को छोड़ दिया, लेकिन गेंद विकेट से जा लगी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने क्रिस वोक्स को चूम लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


बेन स्टोक्स का क्रिस वोक्स को चूमने का वीडियो हुआ वायरल


इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का क्रिस वोक्स को चूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया की पारी के 59वें ओवर का है. क्रिस वोक्स ने ओवर की पांचवी गेंद पर एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया. जिसके बाद बेन स्टोक्स ने क्रिस वोक्स को खुशी से चूम लिया.






अब तक लीड्स टेस्ट में क्या-क्या हुआ?


लीड्स टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 263 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 237 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों की बढ़त मिली. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 8 विकेट पर 211 रन बना चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 237 रनों की हो चुकी है. इस वक्त ट्रेविस हेड 105 गेंदों पर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि दूसरे छोड़ पर टॉड मर्फी 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच नौवें विकेट के लिए 31 गेंदों पर 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. अब तक इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. जबकि मार्क वुड और मोईन अली को 2-2 कामयाबी मिली. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: ब्रॉड के पिता ने मीम शेयर कर डेविड वॉर्नर का उड़ाया मजाक, ICC ने लगा दी फटकार


MSD की नेट वर्थ और प्रॉपर्टी जानकर हैरान रह जाएंगे आप, जानिए कहां से करते हैं कितनी कमाई