Red Card Rule In Caribbean Premier League: फुटबॉल के मैच में खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिया जाता है. लेकिन अब क्रिकेट में भी रेड कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा. रेड कार्ड रूल की शुरुआत कैरेबियन प्रीमियर लीग के ज़रिए होगी. बीते शुक्रवार लीग के आयोजकों की ओर से रेड कार्ड नियम को लेकर घोषणा की गई. इस नियम को स्लो ओवर रेट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.


नियम के मुताबिक अगर फील्डिंग टीम शेड्यूल टाइम से पीछे चल रही होगी तो 20वें ओवर की शुरुआत में मैदान से एक फील्डर कम कर दिया जाएगा. ऐसा क्रिकेट के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा. कैरेबियन प्रीमियर लीग के संचालन निदेशक माइकल हॉल ने एक रिलीज़ में कहा, “हम निराश है कि साल दर साल हमारे टी20 गेम लंबे होते जा रहे हैं, और हम इसे रोकने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करना चाहते है.”


आगे कहा गया, “यह क्रिकेट से जुड़े लोगों का कर्तव्य है कि वे सुनिश्चित करें कि खेल आगे बढ़ता रहे और हमने टूर्नामेंट से पहले फ्रेंचाइजी और हमारे मैच अधिकारियों दोनों को इस कर्तव्य के प्रति संवेदनशील बनाया है. हमारी यह उम्मीद है कि इन-गेम पेनल्टी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हम मानते हैं कि वे आनुपातिक और आवश्यक हैं.”


क्या कहता है नियम? 


सीपीएल के आयोजकों के नियम के मुताबिक, अगर फील्डिंग टीम 18वें की शुरुआत में आवश्यक ओवर गति से पीछे है तो एक अतिरिक्त खिलाड़ी 30 गज के घेरे में चला जाएगा. इस तरह सर्कल मे पांच खिलाड़ी रहेंगे. 


इसके बाद अगर फील्डिंग टीम 19वें ओवर की शुरुआत में भी आवश्यक ओवर गति से पीछे है तो दो खिलाड़ी 30 गज के घेरे में चले जाएंगे. अब कुल 6 खिलाड़ी 30 यार्ड सर्कल में होंगे. 


इसके बाद अगर फील्डिंग टीम 20वें ओवर की शुरुआत में भी एक बार फिर आवश्यक ओवर गति से पीछे रहती है, तो टीम को एक फील्डर खोना पड़ेगा यानी एक खिलाड़ी मैदान से बाहर चला जाएगा. बाहर जाने वाले खिलाड़ी का चुनाव कप्तान करेगा. वहीं सर्कल के अंदर 6 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे. 


वहीं बैटिंग का भी दायित्व होगा कि खेल चलता रहे. अंपायरों की पहली और आखिरी चेतावनी के बाद बल्लेबाजी करने वाली टीम को वक़्त बर्बाद करने के लिए पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा. 


क्या है टी20 की टाइमिंग?


टी20 मैच में एक पारी के लिए कुल 85 मिनट मिलते हैं. पारी का 17वां ओवर 72 मिनट और 15 सेकेंड पर, 18वों ओवर 76 मिनट और 30 सेकेंड पर और 19वां ओवर 80 मिनट और 45 सेकेंड में खत्म हो जाना चाहिए. थर्ड अंपायर टाइमिंग का ध्यान रखेंगे और फील्ड अंपायर के ज़रिए टीम के कप्तान को जानाकारी दी जाएगी. ओवर खत्म होने के बाद टीवी ऑडियंस और क्राउड को भी वक़्त के बारे में बताया जाएगा. 


बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 17 अगस्त से होगी और पहला मैच जमैका टालवाह और सेंट लूसिया के बीच खेला जाएगा. इसके इसके अलावा महिला वाले टूर्नामेंट का आगाज़ 31 अगस्त से होगा. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, पढ़ें प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव