IND vs SL: स्पिन ऑलराउंडर कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था. कृणाल के करीबी संपर्क में आए सभी खिलाड़ी भी टी20 सीरीज के अगले दोनों मैचों में टीम में शामिल नहीं किए जाएंगे. हालांकि इन खिलाड़ियों के नामों को लेकर अब तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.


बता दें कि, कृणाल पांड्या के कल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके करीबी संपर्क में आए खिलाड़ियों समेत टीम के आठ सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया था. हालांकि टीम के इन सभी आठ सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर बाकी की टीम के साथ मैदान पर नहीं जाएंगे. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला गया था. भारत ने इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. 


मंगलवार सुबह मैच से पहले कुणाल आए थे कोरोना पॉजिटिव


भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 क्रिकेट मैच कल यानी मंगलवार को खेला जाना था. लेकिन मैच से कुछ देर पहले किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में कुणाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था, "'मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें कृणाल पंड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो उनके करीबी संपर्क में थे. सब कुछ ठीक रहने पर बुधवार को मैच होगा. करीबी संपर्क में रहे आठ व्यक्तियों में अधिकांश खिलाड़ी हैं और सभी को आइसोलेशन में रखा गया हैं.'' 


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा था, ''भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 27 जुलाई को होना था जो अब एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह 28 जुलाई को होगा.''


यह भी पढ़ें 


Tokyo Olympics 2020: बैडमिंटन में आज सिंधु ने जीता मुकाबला, तीरंदाजी में दीपिका से मेडल की उम्मीद


यूपी में बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, 19 की मौत, 24 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल