IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने भले ही वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. उनमें एक नाम मनीष पांडे का भी शुमार है, जो लंबे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मौका मिला है, ऐसे में वे अगले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे. 


क्या बोले आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मनीष पांडे को लेकर बड़ी बात कही है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस वक्त मनीष पांडे टीम इंडिया से बाहर होने की कगार पर है क्योंकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में उन्हें टीम में जगह पक्की करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में हर हाल में शतक लगाना होगा. आकाश चोपड़ा ने मनीष पांडे की तारीफ की और कहा कि वे मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देते हैं और बेहतरीन फील्डिंग भी करते हैं.


दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे मनीष पांडे
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मनीष पांडे 26 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरे में वनडे मुकाबले में वे 37 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए थे. भारतीय बल्लेबाजों का दूसरे वनडे में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. एक बार के लिए तो टीम के हाथ से मैच निकल गया था, लेकिन तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. 


आखिरी वनडे में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है. ऐसी कंडीशन में तीसरे मुकाबले में कई नए चेहरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर उनकी मजबूती आजमाई जा सकती है. उम्मीद है कि तीसरे मुकाबले में संजू सैमसन, नितीश राणा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जगह मिल सकती है. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका