IND vs SL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के इस साल के पहले डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) के लिए प्लानिंग कर रहा है. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (Test Series) का एक मुकाबला पिंक बॉल (Pink Ball) से खेले जाने के आसार हैं. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. BCCI के आधिकारिक सूत्र के हवाले से आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) आयोजित करने पर विचार कर रहा है.


श्रीलंका की टीम फरवरी के आखिरी हफ्ते में भारत दौरे पर होगी. 25 फरवरी से 18 मार्च के बीच दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 25 फरवरी से खेला जाना है. हालांकि इस शेड्यूल में बदलाव के आसार हैं, क्योंकि श्रीलंका बोर्ड चाहता है कि टेस्ट सीरीज से पहले टी-20 सीरीज आयोजित हो सके.


IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी


एक अखबार ने BCCI सूत्र के हवाले से लिखा है, 'आसार हैं कि दौरे की शुरुआत टी-20 मुकाबलों से हो. शुरुआती दो टी-20 मुकाबले धर्मशाला में आयोजित हो सकते हैं. तीसरा टी-20 मोहाली में खेला जा सकता है. लखनऊ को टी-20 वेन्यू से फिलहाल हटाया जा सकता है. पिंक बॉल टेस्ट की भी योजना है लेकिन ओस के कारण मोहाली में इसे आयोजित नहीं किया जा सकता. हालांकि BCCI देश में कोविड की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जल्द ही बदला हुआ पूरा शेड्यूल सामने आ सकेगा.'


पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक, भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दोनों टेस्ट दिन में ही खेले जाने हैं. श्रीलंका को भारत दौरे की शुरुआत में पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेलना है और दूसरा मोहाली में. लेकिन फिलहाल शेड्यूल में बदलाव के आसार को देखते हुए BCCI डे-नाइट टेस्ट कराने पर भी विचार कर रहा है. मोहाली में रात में ओस की भूमिका को देखते हुए हो सकता है कि बेंगलुरु में होने वाले टेस्ट को डे-नाइट कर दिया जाए.


IPL Mega Auction: पूर्व खिलाड़ी का बयान, सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड इंडियन प्लेयर होंगे शाहरुख खान


अभी यह है शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 25 फरवरी से, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट: 5 मार्च से, मोहाली
पहला टी-20: 13 मार्च, मोहाली
दूसरा टी-20: 15 मार्च, धर्मशाला
तीसरा टी-20: 18 मार्च, लखनऊ